झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्ग उन्नाव गेट बाहर देशी शराब की दुकान पर काम करने वाले युवक की लात घुसे से मारपीट कर सरिए और एपेक्स से हमला कर उसका सर फोड़ दिया। लहूलुहान अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही हमलावर मौके से भाग निकले।जानकारी के मुताबिक उन्नाव गेट के पास रहने वाला राजू शिवहरे उन्नाव गेट बाहर स्थित देशी शराब के ठेके पर बनी कैंटीन में काम करता है। राजू ने बताया की सोमवार की रात करीब दस बजे वह नियमानुसार कैंटीन बंद कर रहा था। उसी समय आधा दर्जन युवक हाथ में बीयर लेकर आ गए और बैठ कर पीने लगे। जब राजू ने उन्हे बताया कि दस बज चुके है आप बाहर निकल आओ। इस पर शराबी युवकों ने उसे गाली गलौज करते हुए लात घुसे से उसकी मारपीट कर दी और पास में पड़े सरिए को उठाकर उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब दबंगों का मन नही भरा तो उन्होंने सड़क पर फैले एपेक्स उठाकर राजू के सर पर मारने शुरू कर दिए। राजू के शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए और हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना में लुलुहान राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






