Home उत्तर प्रदेश ईद मिलन समारोह में डॉ० संदीप सरावगी ने दिया कौमी एकता का...

ईद मिलन समारोह में डॉ० संदीप सरावगी ने दिया कौमी एकता का संदेश

28
0

झाँसी। कुरैश समाज के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए कलाकारों द्वारा मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, व्यापारी नेता संजय पटवारी, रोशनी यादव, एडवोकेट जुगल किशोर कुशवाहा, वेद बट्टा उपस्थित रहे अतिथियों के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा माला, पगड़ी व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी ताज मिस्त्री, हाजी चौधरी नफीस, सल्लू चौधरी, हारून चौधरी ने की एवं मुख्य आयोजक के रूप में चौधरी जमाल एवं उमर चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने हिंदू मुस्लिम एकता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। डॉ० संदीप ने कहा हमारे देश में सभी धर्मों का समान रूप से आदर किया जाता है और सभी एक दूसरे धर्म के त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं। हमें लोगों की षड्यंत्रकारी बातों में नहीं आना चाहिए हम मिलजुल कर देश के विकास में जितना सहयोग कर सकते हैं उतना ही आपसी कलह से नुकसान होता है। हमारे धार्मिक और वैचारिक मतभेद कितने भी अलग हों लेकिन जब देश को आवश्यकता पड़ती है तो सभी एकजुट होने के लिये तत्पर रहते हैं। यही हमारे देश की विशेषता है। कार्यक्रम का संचालन नफीस कुरैशी ने किया। इस अवसर पर खलील बर्खाती, चौधरी कमाल, चौधरी अखिल, अफसर कुरेशी, आसिफ कुरेशी, रेयाजू कुरैश, हाजी सूफी नौशेमिया, जाकिर कुरैशी, जाहिद कुरैशी, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, प्रमेंद्र सिंह, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here