Home उत्तर प्रदेश बहन बनाकर डा. संदीप सरावगी ने निभाया बड़े भाई होने का फर्ज

बहन बनाकर डा. संदीप सरावगी ने निभाया बड़े भाई होने का फर्ज

32
0

झांसी। भाई होने का मतलब केवल बहन की दूसरों से रक्षा करना ही नहीं होता है बल्कि उसके अधिकारो और सपनों की रक्षा करना भी भाई का कर्तव्य होता है ताकि सही मायनों में भाई होने के दायित्वों का निर्वहन किया जा सके। ऐसे में हजारों बहनों की जिम्मेदारी अपनी कंधों उठाए डा. संदीप सरावगी ने बहन निकिता का कराया श्रृंगार, उपहार देकर जीवनभर की सुरक्षा का लिया संकल्प। बहन निकिता पुत्री रघुवीर वर्मा निवासी गुदरी स्कूल के पीछे, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर बड़े भाई व बेटा बनकर सामने आए वरिष्ठ समाज सेवी डा. संदीप सरावगी। भाई व बेटे की जिम्मेदारी का दायित्व निभाते हुए संघर्ष सेवा समिति व कलर्स ब्यूटी पार्लर के मालिक रूपेश कुदरिया, रचना कुदरिया पुत्री तान्या गुप्ता के सहयोग से बहन निकिता के विवाह पर उनका निःशुल्क श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात दुल्हन बनी बहन निकिता के पैर पूजकर व उपहार देकर नम आंखों से विदा किया। दुल्हन बनी बहन निकिता ने बड़े भाई स्वरूप डा. संदीप सरावगी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संदीप सरावगी जैसे भाई दुनिया की सभी बहनों मिले। इस अवसर संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र रजक, सुशांत गेंडा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, संदीप नामदेव, नीलू रायकवार, मनीष श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह व कलर्स ब्यूटी पार्लर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here