Home उत्तर प्रदेश डाॅ० संदीप ने सुहाना को उपहार देकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की...

डाॅ० संदीप ने सुहाना को उपहार देकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की दी शुभकामनायें

23
0

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और सदस्य का आगमन हुआ, करारी स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी सुहाना जिनके पिता आजाद खान जो घरों में रंगाई पुताई कर घर चलाते हैं। संगठन की सक्रिय सदस्य मीना मसीह के सहयोग से सुहाना अपनी माता साबिया एवं अंय परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने विवाह के सम्बंध में समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से वार्तालाप की जिसमें डॉक्टर संदीप ने सुहाना को बहन के रूप में सहयोग करने का आश्वासन दिया। विवाह के पूर्व सुहाना को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर बड़ा साइज ट्रॉली बैग, किचन सेट एवं अन्य उपहार देकर छोटी बहन के रूप में आशीर्वाद दिया। सुहाना ने कहा डॉ० संदीप द्वारा भाई के रूप में मिले प्यार से मन प्रसन्न हो गया यह मेरे लिए बहुत ही मार्मिक क्षण है, संदीप भईया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ भईया दीर्घायु हों और सदा स्वस्थ रहें। वहीं डॉ० संदीप ने कहा आज की आधुनिकता को छोड़कर यदि हम किसी महिला को बहन या बेटी के रूप में देखते हैं और उसी अनुसार कर्म करते हैं तो समस्याओं में उन बहन बेटियों का आशीर्वाद काम आता है। अभी तक हम अपने कार्यालय से 300 से अधिक बहनों को विदा कर चुके हैं और आगे भी इस कार्य को अनवरत जारी रखेंगे। मेरा जनपद के समस्त लोगों से अनुरोध है यदि आप किसी के आंसू पोंछने का जज्बा अपने दिल में रखते हैं तो एक बार हमारे कार्यालय आकर हमारा सहयोगी बन इस परंपरा को और भी भव्य रूप देने में सहयोग करें। इस अवसर पर हेमलता, परी, सुमन वर्मा, मीना मसीह, नैंसी , वरुण, आशीष, बसंत, गेड़ा, नवीन गुप्ता, सतीश राय, मनीष शर्मा, अभिषेक दुबेदी, अजय कुमार, हसन हंसारी, राजकुमार गुप्ता, मुकीम खान, सुरेंद्र खजुरिया, अनुज अग्रवाल, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, सुशांत गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, दीक्षा साहू, नैंसी नामदेव, सूरज प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here