Home उत्तर प्रदेश डॉ. दिलीप कुमार को मिली पीएच.डी. उपाधि झांसी संग्रहालय के लघु...

डॉ. दिलीप कुमार को मिली पीएच.डी. उपाधि झांसी संग्रहालय के लघु चित्रों पर किया ऐतिहासिक

23
0

झांसी। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ने वर्ष 2025 में डॉ. दिलीप कुमार को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने “झांसी संग्रहालय में संग्रहित लघु चित्रों का कलात्मक एवं ऐतिहासिक अध्ययन” विषय पर महत्वपूर्ण शोधकार्य किया है। इस शोध का मार्गदर्शन इंदौर निवासी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कला विशेषज्ञ नर्मदा प्रसाद उपाध्याय ने किया। गोरखपुर (तरकुलानी टोला, मोहद्दीपुर) निवासी डॉ. दिलीप कुमार वर्तमान में ललित कला संस्थान, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। डॉ दिलीप कुमार ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के साथ ही विशेष रूप से माता निर्मला देवी एवं पिता वासुदेव प्रसाद और बड़े भाई सच्चिदानंद निषाद को दिया को दिया। अपने शोध में डॉ. कुमार ने झांसी संग्रहालय में संग्रहित लघु चित्रों का गहन कलात्मक और ऐतिहासिक अध्ययन प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि लघु चित्रकला बुंदेलखंड के सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक जीवन का जीवन्त दर्पण है। इन चित्रों में रीति-रिवाजों, परंपराओं और लोकसंस्‍कृति की झलक मिलती है, जो क्षेत्र की गौरवशाली धरोहर को प्रमाणिक रूप से रेखांकित करती है। डॉ. दिलीप कुमार का यह शोध कार्य न केवल बुंदेलखंड की लघु चित्र परंपरा को नई पहचान देता है, बल्कि भारतीय कला इतिहास में भी एक मूल्यवान योगदान माना जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here