Home उत्तर प्रदेश डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर सम्मान सभा आयोजित

डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर सम्मान सभा आयोजित

22
0

झांसी। आज गुरसराएं स्थित खुशबू पैलेस मैं डॉ भीम राव आंबेडकर सम्मान सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मैं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रहे विशिष्ट अतिथि के रूप मैं विधान परिषद सदस्य डॉ बाबू लाल तिवारी एवं विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत रहे अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप पटेल ने की। जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि अन्य दलों के लोग सिर्फ चुनाव मैं जनता के बीच आती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र एवं समाज के विचारों के लिए काम करती है। बाबा साहब को संविधान सभा में आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था और 1954 मैं बाबा साहब को हराने का काम किया था भारतीय जनता पार्टी ने ही उन्हें भारत रत्न देने का काम किया आप सभी को मालूम मैं जो भी केंद्र एवं प्रदेश की योजनाएं आ रही हैं अनुसूचित वर्ग को लाभ मिल रहा है अभी हाल ही मैं विपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अगर आई तो संविधान बदल जाएगा लेकिन सबसे ज्यादा कांग्रेस सरकार में हुए अगर भाजपा ने संविधान मैं संशोधन किया है तो राष्ट्र हित में किया जैसे 33 प्रतिशत महिला आरक्षण ,तीन तलाक का खत्म,370 खत्म करके महिलाओं एवं राष्ट्र का विकास एवं सुरक्षा किया। मुख्य वक्ता लाल सिंह आर्य ने कहा कि 1030 जिलों मैं ये गोष्ठी चल रही है इस गोष्ठी में प्रबुद्ध वर्ष के लोगों को बुलाना चाहिए थे पिछले लोकसभा मैं राहुल गांधी ने किताब तो हिलाई है लेकिन आज तक माथे पर नहीं लगाई है सिर्फ नरेंद्र मोदी ने ही संविधान को माथे पर लगाया है समाज मैं कांग्रेस बहुत षडयंत्र कर रही है सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसके 6 राष्ट्रीय कार्यक्रमों मैं एक कार्यक्रम बाबा साहब की जयंती को सभी बूथों पर मानत में आपको जानकारी देना 16380 स्थानों पर दलित समाज के साथ साथ सर्व समाज के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सफाई की तथा दीपोत्सव का कार्यक्रम किया। ,2015 मैं मोदी ही ने ही घोषणा किया कि पूरे देश मैं संविधान दिवस मनाया जाएगा ये कांग्रेस ने कभी नहीं किया। क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं दलित वर्ग के लोगों को अपने अधिकार के बारे में पता नहीं चल जाए लेकिन मोदी ने सभी को बराबर का सम्मान देने के लिए संविधान को हर वर्ग तक पहुंचाने का काम किया है ,उन्होंने आगे कहा कि 14 अप्रैल को सिर्फ भाजपा सरकार ने ही राष्ट्रीय छूटी की ,आपको मालूम होना चाहिए कि जब सायमन कमीशन आया तो कांग्रेस ने बाबा साहब को सायमन कमीशन का पिट्टू कहा जबकि अंबेडकर जी सायमन कमीशन के पास दलितों का स्थान क्या रहेगा ये जानने गए था ,भारतीय जनता पार्टी जब जनसंघ थी तो अंबेडकर जी के सामने कभी प्रत्याशी नहीं खड़ा किया ,लेकिन तीन बार कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने का काम किया उसके बाद उन्होंने ये भी कोशिश कोशिश की संविधान सभा में न जा पाएं तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दलित बाहुल से जिताकर संविधान सभा मैं लाया गया लेकिन नेहरू जी ने षडयंत्र रच कर उनको फिर से संविधान सभा से बाहर किया,अगर दलितों का कोई बाबा साहब के बाद हितैषी है तो वो नरेंद्र मोदी है गरीबों को पक्का मकान देनी का काम किया तो मोदी ने किया ,पहली बार दलित को राष्ट्रपति बनाया तो मोदी की सरकार थी फिर आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया तो मोदी की सरकार ने ही की ,कांग्रेस दलित विरोधी है तभी तो राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा किया ,रेलवे बोर्ड का चेयमैन पहली बार मोदी ने दलितों को दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ बाबू लाल तिवारी ने कहा पहले सभी वेद के अनुसार चलने का काम किया करते थे किसको किसके साथ कैसे व्यवहार किया जाए ये धर्म में लिखा है लेकिन देश मैं सभी अलग अलग धर्म के लोग हैं।गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जो बाबा साहब के सम्मान का संज्ञान लिया वो बहुत पहले ही पूर्वती सरकारों के द्वारा लिया जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने अपनी तुष्टिकरण के कारण उनको हमेशा दरकिनार किया ,कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज का शोषण किया।डॉ पवन गौतम ने कहा कि बाबा साहब तो 35 A धारा 370 के खिलाफ थे लेकिन कांग्रेस ने एक वर्ग को खुश करने के लिए बाबा साहब की इक्षा के विरोध ये धाराएं संविधान मैं लिखवाई ,जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने बाबा साहब का कभी सम्मान नहीं किया लेकिन भाजपा सरकार ने बाबा साहब के जन्म से लेकर उनके पंचतीर्थ बना कर हमारा सम्मान बढ़ाया।संचालन डॉ अनिल राज ने किया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रामनरेश तिवारी राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार,ब्लॉक प्रमुख चंद्रभान अहिरवार ,मऊ नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ,जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत ,जिला महामंत्री बद्री त्रिपाठी,उदय लुहारी ,जिला मडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल,रामकिशोर आर्य,मनीष कोरी ,ब्लॉक प्रमुख टीकाराम पटेल ,समथर नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र कंसाना,गरौठा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ अरुण मिश्रा ,आयुष श्रीवास,बालमुकुंद अग्रवाल ,कृष्ण चंद्र तिवारी , नेहिल सिंघई,जिला मंत्री चंद्रजीत सिंह ,लाल बहादुर आर्य,आशा कमल गौतम,वीर सिंह राजपूत आदि बहुत सारी संख्या मैं दलित वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here