Home आपकी न्यूज़ बड़ागांव गेट बाहर अपाचे और स्कूटी सवार मनचलों से युवतियां परेशान, दर्जनों...

बड़ागांव गेट बाहर अपाचे और स्कूटी सवार मनचलों से युवतियां परेशान, दर्जनों लोग पहुंचे पुलिस के पास

22
0


झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र बड़ागांव गेट बाहर मनचले युवकों से परेशान मोहल्ले के दर्जनों लोग पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूटी ओर अपाचे गाड़ी सवार तीन चार युवक आए दिन दिन ओर रात उनके मोहल्ले में चक्कर लगाते है, तेज रफ्तार में गाड़ी भागकर आते जाते क्षेत्र की रहने वाली लड़कियों ओर युवतियों से अभद्र कमेंट करते हुए भाग जाते है।
जानकारी के मुताबिक बड़ागांव बाहर तलैया मोहल्ला निवासी दर्जनों महिलाएं सीसीटीवी फुटेज की वीडियो फोटो लेकर बड़ागांव गेट चौकी पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि अपाचे गाड़ी ओर स्कूटी सवार तीन चार युवक काफी दिनो से उनके मोहल्ले में तेज रफ्तार से आते जाते है चीखते चिल्लाते हुए लड़कियों ओर युवतियों से गंदे गंदे कॉमेंट कर भाग जाते है। कई बार इनका विरोध किया तो यह लोग धमकियां देते है, मारपीट पर आमादा हो जाते है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वह लोग कई बार डायल 112 पर भी दे चुके लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here