Home उत्तर प्रदेश आदर्श विद्यालय कैंपस के घरों में भरा पानी, घर में रखा दहेज...

आदर्श विद्यालय कैंपस के घरों में भरा पानी, घर में रखा दहेज का सामान हुआ खराब, बीएसए ने कहा अनाधिकृत रूप से रह रहे लोग

26
0

झांसी। आदर्श विद्यालय कैंपस में बने सरकारी आवासों में देर रात भीषण बरसात होने से घरों में पानी भर गया। जिससे घरों में रखा समान का भारी नुकसान हो गया। वहीं एक घर में दहेज का सामान रखा होने से उसका भारी नुकसान हो गया। इस प्रकरण में बीएसए ने कहा कि जितने भी लोग घरों में रह रहे वह सब अनधिकृत रूप से रह रहे है। कोई भी मुआवजे की अपेक्षा नहीं करे। वहीं वहां रहने वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारी रहीश सिद्दकी ने बताया कि उनका आवास तत्कालीन बीएसए ने आलोट किया था वह अनाधिकृत रूप से नहीं रह रहे। मंगलवार की रात आई भीषण बारिश से पूरा शहर जल मग्न हो गया। इसी क्रम में कचहरी के पास स्थित आदर्श विधायक कैंपस में सरकारी आवास बने है। जिसमें कई शिक्षा विभाग के कर्मचारी रहते है। साथ ही एक आवास में शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी रहीश अहमद सिद्दकी का भी है। देर रात हुई भारी बारिश से उनके मकान में भयंकर पानी भर गया। जिससे पूरे घर में रखा समान पानी में बहने लगे। किसी प्रकार उन्होंने दिवाल तोड़कर पानी बाहर निकाला। लेकिन इस घटना में उनके घर में रखा बिटिया के शादी की दहेज का सामान भी पूरा खराब हो गया। उन्होंने बताया कि पानी भरने का कारण कचहरी के निर्माण कार्य का मैटेरियल यहां मैदान में पड़ा है। जिससे पानी का निकास न होने से देर रात हुई बारिश से घरों में पानी भर गया उनका भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही घरों में सो रहे लोग समय पर जाग गए अन्यथा जनहानि भी हो जाती।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here