झांसी। युवती को दहेज के लिए आत्महत्या करने के लिए विवश करने वाले दहेज लोभी पति सहित ससुरालीजन को थाना समथर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत समथर थाना प्रभारी महाराज सिंह और उनकी टीम ने मृतिका के पति मोनू उर्फ शिवपाल, ससुर रामशरण, सास श्रीमती पुष्पा, नन्द निशा समस्त निवासी चिरगांव खुर्द थाना समथर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया है। समथर थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने बताया मोनू उर्फ शिवपाल की पत्नी ने ससुरालियों के आतंक से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमे मृतिका के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आए की मृतिका की हत्या नही बल्कि उसने ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






