Home उत्तर प्रदेश बेटी नही किसी से कम, छोड़ दो अपने भ्रमबेटियो के हक में...

बेटी नही किसी से कम, छोड़ दो अपने भ्रमबेटियो के हक में झाँसी

18
0

झाँसी। आज बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय, झाँसी में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने स्वयं 15 नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं श्रीमती किरन जूही, पूजा, पूनम, रागिनी, सुरभि, हर्षिता, राखी, रूकसाना, पार्वती, नेहा, ज्योति, नीतू, नेहा एवं सुनीता को उपहार स्वरूप बेबी किट, मिष्ठान, बधाई प्रमाण पत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषयक कैलेण्डर, स्टीकर व बैच, वितरित कर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया। तत्क्रम में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज झाँसी में श्रवणकुमार गुप्ता उपमुख्य परिवीक्षाधिकारी झाँसी मण्डल झाँसी, सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी, झाँसी की उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 19 नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओ को उपहार स्वरूप बेबी किट, मिष्ठान, बधाई प्रमाण पत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषयक कैलेण्डर, स्टीकर व बैच, वितरित किया गया। महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओ जैसे, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), निराश्रित महिला पेंशन, बाल विवाह उन्मूलन, प्रवर्तकता योजना, घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम 2005, पालन पोषण, देखभाल, उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष कामकाजी महिलाओ के यौन उत्पीडन हेतु विशाखा समिति, महिला हेल्प लाईन न0 181, 1090, चाइल्ड लाईन हेल्प न0 1098 आदि के बारे में विस्तार से बताया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का उद्देश्य बालिकाओ का संरक्षण एवं उन्हे सशक्त बनाना है जिसमें पक्षपाती लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकने के लिये बालिकाओ के अस्तित्व और सुरक्षा प्रदान करना एवं बालिकाओ को जन्म, पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि बिना भेद भाव के साथ समान अधिकारो के रूप में सशक्त बनाना साथ ही बाल लिंगानुपात को 0-6 वर्ष की आयु के बीच प्रति 1000 लड़को पर लडकियो की संख्या की गिरावट पर रोक लगाना है। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी जी ने बच्चियो की माताओ को बधाई दी। मौके में सुरेन्द्र कुमार पटेल जिला प्रोबेशन अधिकारी, झाँसी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता चिकित्सालय स्टाफ, वन स्टाप सेन्टर का स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here