झांसी। भीषण गर्मी शुरू होते ही बिजली लोगों को रुलाने लगी है। बिजली के दिन रात गायब होने से लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन गया है।जनता की इसी समस्या को लेकर आज पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का घेराव कर बिजली की समस्या का जल्द से जल्द समाधान न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।गुरुवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के मुख्य अभियंता पीके सिंह का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता को बताया की आपके विभाग के नियमानुसार कंज्यूमर हर माह बिजली का बिल भुगतान कर रहा है। जबकि नियम है की दो माह में विद्युत बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा। लेकिन आपके बिजली विभाग कर्मचारी कंज्यूमर से अपराधियों जैसा व्यवहार करते है। दो माह पूरे नही होते ओर बकाया बिल होने पर कनेक्शन काट देते है। इसके अलावा उन्होंने कहा की भीषण गर्मी शुरू हो गई और आपका विभाग कार्य मरम्मत का नाम लेकर कई घंटों तक झांसी जनपद के कई इलाकों की विद्युत सप्लाई दिन हो या रात बंद रखता है। ऐसे में पड़ रही भयंकर गर्मी से परेशान लोगों का रात और दिन का चैन छीन चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द से जल्द यह बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान महापौर प्रत्याशी अरविंद बबलू, अमीर चंद, अनिल रिछारिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






