झांसी। सौर व्यवस्था के सभी नौ ग्रहों में से पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां मानव जीवन संभव है । पृथ्वी पर जीवन का समर्थन करने वाले तत्व ऑक्सीजन, संतुलित तापमान तथा अपार जल भंडार से युक्त पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 23- 04- 25 को सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सक्रिय JPIC एवं Eco क्लब, अन्य छात्राओं द्वारा *our power our plànet* की थीम को आधार बनाकर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन, प्रबंधक महोदया सिस्टर डिगना की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विशाल रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्राओं ने (*पेड़ लगाओ जीवन बचाओ प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ*) का नारा लगाते हुए स्लोगन के साथ डी.आर.एम. कार्यालय ,स्टेशन रोड से चित्रा चौराहे तक रैली निकाली और जन समूह को प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संदेश दिया । विद्यालय की प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षा की छात्राओं ने पृथ्वी दिवस पर विद्यालय सभा, नृत्य नाटिका तथा भाषण प्रस्तुति एवं स्वच्छता अभियान द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया ।इस आयोजन पर छात्राओं ने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने की शपथ ली तथा जैविक खाद बनाकर प्रकृति संरक्षण पर बल दिया । इस कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्या ने विद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त घोषित करते हुए पर्यावरण स्वच्छता एवं संरक्षता को बनाए रखने की अपील की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






