Home उत्तर प्रदेश अनुराग शर्मा को सीधा साधा व्यापारी नही समझना : अमित शाह मंच...

अनुराग शर्मा को सीधा साधा व्यापारी नही समझना : अमित शाह मंच से किया ऐलान नही टूटने देंगे गुमनावरा एनजीटी प्रकरण में एक भी मकान

23
0

झांसी। लोकसभा चुनावी रैली को संबोधित करने ललितपुर आए अमित शाह ने कहा की झांसी ललितपुर प्रत्याशी अनुराग शर्मा को सीधा साधा व्यापारी नही समझे झांसी वासी, अनुराग शर्मा झांसी ललितपुर और बुंदेलखंड के विकास के लिए मंत्रियों से भी लड़ जाते है। वही उन्होंने कहा की उन्हे झांसी के गुमनावार में एनजीटी प्रकरण में कई मकानों को गिराने की सूचना मिली जिस पर उन्होंने कहा कि वह किसी के मकान को नही गिरने देंगे अभी मास्टर प्लान तैयार हो रहा जल्द ही मोदी की तीसरी सरकार बनते ही मकानों को सुरक्षित किया जाएगा।झांसी ललितपुर सांसद भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए ललितपुर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से सबसे पहले झांसी ललितपुर के धार्मिक स्थलों और वीरांगना महारानी लक्ष्मी तथा झलकारी बाई को प्रणाम करते हुए जन सभा संबोधित की। उन्होंने कहा की झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा दिखने में सीधे साधे व्यापारी है, लेकिन झांसी वालों आपको बता दूं कि अनुराग शर्मा झांसी ललितपुर और बुंदेलखंड के विकास के लिए बड़े बड़े मंत्रियों से भी लड़ जाते है। उन्होंने एनजीटी प्रकरण को लेकर कहा कि गुमनवरा में कोई मकान नही गिरने दिया जाएगा मास्टर प्लान तैयार हो रहा है, कोई भी चिंता न करें। वही उन्होंने कांग्रेस, बसपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर पहले बन जाना चाहिए था इन लोगों ने राम मंदिर नही बनाया बल्कि रामभक्तों पर गोलियां चलवाई। वही उन्होंने कहा कि झांसी बुंदेलखंड वीरों की नगरी है शुरू से अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है, उन्होंने कहा अब बुंदेखंडियो को देशी अंग्रेजों से लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा की चार चरण के चुनाव हो चुके है, चार चरण में मोदी को ढाई सौ से अधिक सीटें मिल चुकी है, नरेंद्र मोदी सरकार सेंचुरी की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सपा और राहुल बाबा की इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन कर देश के अर्थ तंत्र को तीसरे नंबर पर बनाएंगे। उन्होंने कहा यह चुनाव का मुकाबला एक तरफ 12 हजार करोड़ का घोटाला करने वाला राहुल बाबा एंड कंपनी से दूसरी तरफ एक चाय बेचने वाले गरीब परिवार के नरेंद्र मोदी से है। उन्होंने कहा 23 साल मुख्यमंत्री और दस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मोदी पर दस पैसे का आरोप नही। एक तरफ चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल, अखिलेश ओर दूसरी तरफ गरीब चाय बेचने वाले परिवार के बेटे नरेंद्र मोदी का है। उन्होंने कहा दीपावली के त्योहार पर राहुल बाबा जापान घूमने जाते है और दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छुट्टी न करते हुए सरहद पर तैनात जवानों से मिलने जाते है। उन्होंने कहा 70 साल से सपा बसपा कांग्रेस राममंदिर रोके थे, उन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी। उन्होंने कहा मोदी ने राम मंदिर बनवाया जिस समय सभी राम मंदिर पर पूरी दुनिया उत्सव मना रही थी रही, डिंपल, अखिलेश निमंत्रण होने के बाद भी नही गए, उनसे सवाल करने पर जबाव नहीं दे पाए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते है, उनका वोट बैंक बांग्लादेश से आए घुसपैठिए है। उन्होंने कहा जो भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में न जाए उनके साथ भगवान रामराजा ओरछा निवासी बुंदेलखंड के लोग नही रह सकते। उन्होंने कहा कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। उन्होंने मोदी सरकार की दस साल की गरीब कल्याणकारी योजनाओं राशन फ्री, उज्जवला योजना, सोंचालय, आवास आदि को गिनाया साथ ही उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद का सफाया कर दिया। उन्होंने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके सरकार में यूपी में अवैध तमंचे बनते थे, योगी सरकार में बुंदेलखंड में तोप गोले बन रही, पाकिस्तान ने अगर कोई गलती की तो बुंदेलखंडी गोला उसका सफाया कर देगा। उन्होंने कहा हरदोई में पिस्टल, अमेठी में ए के 47 बनेगी। उन्होंने बिजली पानी की यूपी की समस्या दूर करने की भी बात कही। उन्होंने कहा जल्द ही झांसी में एयरपोर्ट बनेगा, उन्होंने कहा यह चुनाव गरीबों का कल्याण करने का है, यह चुनाव बुंदेलखंड की प्यास बुझाने का है। उन्होंने अपराध मुक्त का नारा देते हुए कहा झांसी ललितपुर लोक सभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा बुंदेलखंड का विकास कराने के लिए मंत्रियों से भी झगड़ा करने लगते है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की अनुराग शर्मा को प्रचंड बहुमत से विजई बनाकर केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाए। इस दौरान मंच पर कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह, राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा, महानगर अध्यक्ष और एमएलसी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here