झांसी। जेल चौराहे पर लगने वाले जाम के झंझट से जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए डीएम और एसएसपी ने संबंधित जिम्मेदार विभागों के साथ सड़क पर उतर कर समीक्षा करते हुए भ्रमण किया। साथ ही संबंधित विभागों को सड़क चौड़ी करण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह सहित नगर निगम, जेडीए ओर विधुत विभाग का अमला जेल चौराहा पहुंचा। जहां जिलाधिकारी ओर एसएसपी के नेतृत्व में पूरे अमले ने चौराहे के चारों ओर पैदल चलकर भ्रमण करते हुए जाम लगने की जड़ों को खोजा। जेल चौराहे पर जाम लगने की मुख्य वजह सड़क पर लगे विद्युत पोल ओर वृक्ष है। जिन्हें जिलाधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग की टीम को विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क किनारे बन रहे फुटपाथ का निर्माण कार्य भी देखा। वही उन्होंने देखा कि जाम लगने का मुख्य कारण झांसी से ललितपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन है। इस पर उन्होंने चौराहे के आकार में थोड़ा बदलाव करने तथा सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने चौराहे पर खड़े होकर मैप बनाते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताया कि इस प्रकार गोल चौराहा बनाया जाए जिससे भारी वाहनों को घूमने के दौरान जाम की स्थिति पैदा न हो। वही जिलाधिकारी देर शाम को चौराहे का दोबारा भ्रमण करने के निर्देश दिए। एक साथ भारी मात्रा में सड़क पर उतरे जिला प्रशासन की कार्यशैली से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही जेल चौराहे पर लगने वाले जाम से शहर वासियों को जल्द मुक्ति मिलेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






