झांसी। संयुक्त कृषि निदेशक राजित वर्मा ने सूचित किया है कि झांसी, चित्रकूटधाम एवं कानपुर मण्डल की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2022 दिनांक 26 जून 2022 रविवार को प्रातः 10.30 बजे से पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
संयुक्त कृषि निदेशक ने यह भी अवगत कराया है कि उकत तीनों मण्डलों की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2022 में शासन स्तर से विभिन्न विभागीय प्रमुख सचिव, प्रदेश स्तरीय अधिकारी, मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





