Home उत्तर प्रदेश मंडलायुक्त की रणनीति से मण्डल झांसी को आठवी बार मिला प्रदेश...

मंडलायुक्त की रणनीति से मण्डल झांसी को आठवी बार मिला प्रदेश में प्रथम स्थान विकास कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता

23
0

झाँसी। उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में झांसी मण्डल को प्रदेश में प्रथम स्थान, सहारनपुर मण्डल को द्वितीय, विन्ध्याचल मण्डल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा प्रदेश के मंडलों/ जिलों की रैंकिंग जारी की गई, जिसमें झांसी मण्डल को 99.05% प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं। मण्डलायुक्त डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि झांसी मण्डल को आठवी बार पहली रैंक मिली, इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि कार्य मूल्यांकन के लिए एक रणनीति बनाई गई है, जिसमें त्रिस्तरीय समीक्षा की जाती है, जो विभाग बेहतर कार्य कर रहे थे उन्हें उसी गति से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और जो विभाग रैंकिंग में पिछड़े थे उन विभागों के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए जाते हैं। मण्डलायुक्त ने बताया कि भविष्य में इसी तरह सुधार की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है, सभी विभाग अपने कर्मचारियों के साथ इस प्रकार कार्य करें ताकि स्वीकृत योजनाओं का जनहित में सफल क्रियान्वयन संभव हो सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here