Home उत्तर प्रदेश अन्तिम छोर पर बच्चों के समग्र विकास हेतु सभी ग्राम पंचायतों में...

अन्तिम छोर पर बच्चों के समग्र विकास हेतु सभी ग्राम पंचायतों में बाल सभा गठित करायें : मण्डलायुक्त

23
0

झाँसी।आज मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक में यूनिसेफ के भारत में 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों और हितधारकों ने हर बच्चे के लिए हर अधिकार सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। बबीना विकास खण्ड के लहर ठकरपुरा ग्राम पंचायत में गठित बाल सभा की अध्यक्ष/उपाध्यक्ष ने अपनी बाल सभा की मुख्य उपलब्धियों को साझा किया। बच्चों के द्वारा मण्डलायुक्त को ग्राम सभा में पुस्तकालय गठन सम्बन्धी प्रस्ताव भी उपलब्ध कराया गया। मण्डलायुक्त ने सभी को संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौते की 35 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुये यूनिसेफ के भारत में 75 वर्ष पूरे होने की भी शुभकामनाएं भी दी। उन्होेने पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि अगले 15 दिवस में सभी ग्राम पंचायतों में बाल सभा के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाये, उन्होंने समाज कल्याण विभाग को भी निर्देशित किया कि प्रत्येक माह हर जनपद की 10 ग्राम पंचायतों में समस्त दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हें विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ. अमित मेहरोत्रा ने बताया कि झाँसी मण्डल में लगभग 23 लाख बच्चे हैं, जो पूरी जनसँख्या का 39 प्रतिशत हैं। गत दशकों में झाँसी मण्डल के ललितपुर में अनेकों पहल की गयी जो आज पूरे प्रदेश स्तर पर लागू हैं, जिनमें प्रदेश की पहली एस.एन.सी.यू. तथा एन.आर.सी. की स्थापना शामिल हैं। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सुमन, सीएमओ झांसी डाॅ0 सुधाकर पाण्डे, सीएमओ ललितपुर डाॅ0 इम्तियाज अहमद, सीएमओ जालौन डाॅ0 एन0डी0 शर्मा, अपर नगर आयुक्त झांसी मो0 कमर, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस.एन. त्रिपाठी यूनिसेफ के मण्डलीय स्वास्थ्य समन्वयक सुनील चौधरी, क्षेत्रीय समन्वयक गणेश पाण्डेय, परीक्षित सेठ एवं तीनों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व पंचायती राज विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here