Home उत्तर प्रदेश भारतीय संविधान के आदर्शो का अनुसरण करें : मण्डलायुक्त

भारतीय संविधान के आदर्शो का अनुसरण करें : मण्डलायुक्त

28
0

झाँसी। आज मण्डलायुक्त झांसी डॉ आदर्श सिंह द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिश्नरी में ध्वजारोहण कर सलामी दी और राष्ट्रगान किया। उन्होंने भारतीय संविधान की उद्देशिका के संकल्प को सामूहिक रूप से शपथ के साथ दोहराया। मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी सभागार में आयोजित संगोष्ठी में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक उमाकान्त त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश की आज़ादी किसी भी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुई हमारे देश की आज़ादी भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, अशफ़ाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे महान पुरूषो के बलिदान का परिणाम है। देश भक्त अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो से बंधा ना देख सके और अपने देश को आज़ाद कराने के लिए उन्होने अपने प्राण तक त्याग दिये। उनके बलिदानों के कारण अंग्रेज़ों को अपने घुटने टेकने पड़े और उन्होने भारत को आज़ाद कर दिया। गणतंत्र दिवस के दिन हम इन महान पुरुषों के बलिदान को याद करते हैं और प्रेरणा लेते है कि हम भी इन्ही महान पुरुषों की तरह अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग देंगे, उसकी आन मान और शान की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहेंगे और दोबारा कभी अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो में बंधने नहीं देंगे। हम सब को इन देश भक्तो से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। गणतंत्र दिवस को मनाने का एक उद्देश्य है कि हम महान पुरुषों के बलिदान को याद करके उनसे प्रेरणा ले। प्रत्येक भारतवासी को भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश को सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी दीपक मिश्रा सहित आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here