Home उत्तर प्रदेश राजस्व न्यायालय में 01 वर्ष से अधिक पुराने वादों का प्राथमिकता के...

राजस्व न्यायालय में 01 वर्ष से अधिक पुराने वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण पूर्ण करें : मंडलायुक्त

24
0

झांसी। आज मण्डलायुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार, झांसी में आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त ने स्वामित्व योजना, मानव सम्पदा पोर्टल, मैप डिजिटाइजेशन, राजस्व वाद एवं चकबंदी वाद निस्तारण, शत्रु सम्पत्ति, निष्क्रांत सम्पत्ति, आई0जी0आर0एस0, मुख्य देय वसूली, हिट एण्ड रन योजना, कृषक बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के तहसील स्तर पर विचाराधीन आवेदनों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग के अंतर्गत तहसील स्तर पर पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। बैठक में आयुक्त ने मण्डल क्षेत्र के तीनों जनपदों में तैनात अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु विभागों में वसूली से संबंधित सभी मदों में गत वर्ष की अपेक्षा वर्तमान वर्ष की उपलब्धि में प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अंतर्गत धारा-24, 80 एवं वरासत के प्रकरणों में सख्ती के साथ कार्रवाई पूर्ण करें। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए की जनपद झांसी जालौन एवं ललितपुर में सभी कार्मिकों की संपत्ति का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज कराएं। अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी न्यायालय में एक वर्ष से अधिक लंबित राजस्व वादों के सभी प्रकरणों का निस्तारण नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के माध्यम से अभियान चलाकर पूर्ण कराएं। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशानुरुप राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सुनियोजित कार्ययोजना उपलब्ध करायें। ग्रामीण स्तर पर पंचायत भवन में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ग्राम में तैनात लेखपाल समय से पूर्ण करें, शिकायतों के निस्तारण में लेखपालों द्वारा की जा रही कार्रवाई कि संबंधित उप जिलाधिकारी निरंतर अपनी निगरानी में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन/न्यायिक उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0बी0 शिंदे, जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here