झाँसी। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिश्नरी में ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान किया। उन्होंने भारतीय संविधान की उद्देशिका के संकल्प को सामूहिक रूप से “भारतीय गणराज्य का संकल्प” “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व बढ़ाने के लिये दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है” की शपथ दिलायी। मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी सभागार में आयोजित संगोष्ठी में सभी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी ने भारतीय संविधान की शपथ ली है, जिसमें हम सभी लोगों ने अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करने का संकल्प लिया है। हम सभी मौलिक कर्तव्यों के लिये एक बार पुनः अपने आप को आत्मार्पित करें। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान को हमने स्वयं स्वीकार किया हैं और जब हमने संकल्प स्वयं स्वीकार किया है, तो अनुपालन करने का भी दायित्व हमारा ही है। भारतीय संविधान की शपथ के अनुसार प्रत्येक नागरिक अनुशासन में बंधकर कार्य करें और एक लोक सेवक के रुप में अपने आप को जनता की सेवा के लिये समर्पित करें। इस अवसर पर कमिश्नरी सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये, जिस पर मण्डलायुक्त ने परिवार सहित छा़त्र-छात्राओं को उपहार भेंटकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी सहित कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






