Home उत्तर प्रदेश हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई गठित

हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई गठित

23
0

झांसी। हिंदू जागरण मंच संगठन को तेज गति देने ओर मजबूत बनाने पर जोर देते हुए संगठन का विस्तार किया गया। जिसमे झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। शुक्रवार को गणेश सत्संग भवन में आयोजित की गई बैठक में हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संघठक शिवमूर्ति एवम प्रांत संयोजक नीरज गुप्ता ने हिंदू जागरण मंच झांसी की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जो निम्न है01- जयदीप खरे -जिला संयोजक02 श्री वीरेंद्र सिंघल -सह संयोजक03-विवेक अरोरा -सह संयोजक04-श्रीमती वंदना पुरवार सह संयोजक धरनेन्द्र जैन, अजय पुरवार, दीपेंद्र सिंह राजावत, अशोक पासी अजय अग्रवाल,अमर रायकवार, अविनाश मिश्रा सदस्य घोषित किये गए कार्यक्रम में डॉ अनु सिंगला एवं अमित चिरवरिया प्रांतीय सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here