Home उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर विधायक एवं एमएलसी ने किया, माटी कला प्रदर्शनी...

जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर विधायक एवं एमएलसी ने किया, माटी कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुक्ता काशी मंच पर राई नृत्य एवं लोकगीतों की धूम रही

30
0

झाँसी। मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शिनी के अंतर्गत माटी कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,एम एल सी रमा निरंजन ने फीता काट कर किया। इस अवसर पऱ जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर एवं जनपद वासी चीन की लाइटिंग की जगह माटी के दिये व माटी की पूजा सामग्री का दीपावली पऱ उपयोग करें। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माटी कला मिट्टी कार्य करने वाले कारीगर एवं शिल्पियों के व्यवसाय में वृद्धि करना, कलाकारों पारंपरिक कला को संरक्षित करना उनकी सामाजिक सुरक्षा करना एवं आर्थिक मजबूती प्रदान करना एवं तकनीक का विकास करना शामिल है।मेले का उद्देश्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पऱ अग्रसर है। प्रधानमंत्री के देश व प्रदेश प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे पूर्व खादी ग्रामोद्योग के मंडलीय परिक्षेत्रीय अधिकारी राम किशोर ने अतिथियों को बुकें देकर एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर माटी कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया स्टार लगाने वाले दुकानदारों एवं शिल्पियों से बातचीत की।राई नृत्य लोकगीतों की धूम रही खादी ग्रामोद्योग की मंडलीय प्रदर्शनी की गुरुवार की शाम राई नृत्य एवं लोकगीतों के नाम रही। नीरज एंड पार्टी के कलाकारों ने शानदार लाइन रितेश किया गायत्री प्रजापति रजनी भारती नेहा सिंह अपनी प्रस्तुति दी। नीरज के लोकगीतों ने समां बांध दिया। अन्य कलाकारों ने राई नृत्य के साथ शानदार लोकगीत प्रस्तुत किये।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here