Home उत्तर प्रदेश छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त : जिलाधिकारी

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त : जिलाधिकारी

26
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में प्रधानाध्यापक/व्यवस्थापकों के साथ बैठक करते हुए जनपद के बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही तय करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त शिक्षण संस्थानों के भवनों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में शिक्षा एवं उससे जुड़े गैर-शिक्षण गुणात्मक क्रिया-कलापों का अहम् योगदान है। बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु सुरक्षित वातावरण का होना अति आवश्यक है। आपदा जनित घटनाओं से विद्यालयों में शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बच्चों के लिए विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहाँ वे सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं। आपदाओं के समय विद्यालय की अन्य गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षण कार्य पूर्णतः अवरूद्ध हो जाता है, जिससे बच्चों का वैयक्तिक, मानसिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास बाधित हो जाता है। इस परिपेक्ष्य में विद्यालय सुरक्षा अनिवार्य और आवश्यक हो गया है। विद्यालय सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए जनपद में सभी विद्यालयों में आपदाओं से बचाव हेतु मॉकड्रिल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक एवं संवेदनशील बनाया जाए। उन्होंने कहा जनपद के सभी विद्यालयों में बच्चों को आपदाओं से होने वाली क्षति को कम करने के प्रति जागरूक करने की दिशा में यह एक अग्रेत्तर कार्रवाई है। इसके अंतर्गत जनपद के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न आपदाओं से बचाव के तरीकों की जानकारी हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन द्वारा पुस्तिका तैयार की गई है। इस पुस्तिका के माध्यम से विद्यालय स्तर तक के सभी हितभागियों को आपदाओं के कुप्रभाव को कम करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित करने निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त समस्त विद्यालयों का चैकलिस्ट के अनुसार गंभीरता से सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान भवन की गुणवत्ता परखते हुए यदि भवन जर-जर पाया जाता है तो विद्यालय प्रबन्ध पर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विद्युत तारोंका भी गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि होने वाली विद्युत सम्बंधी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय के सत्यापन के दौरान फायर सेफ्टी उपकरण की भी जांच की जाए और यदि उपकरण एक्सपायरी डेट के पाए जाते हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि किसी भी दशा में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्कूल प्रबन्धन एवं प्रधानाचार्यों को भी बच्चों की सुरक्षा संबंधित उपायों पर चर्चा की और उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा के सभी इंतजामद सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल में 18 वर्ष से कम छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों को नोटिस दिए जाने तथा बिना लाइसेंस और हेलमेट के वाहन न चलाए जाने के लिए प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्कूलों से आए प्रधानाध्यापक/व्यवस्थापक प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here