Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने महिलाओं को उनके अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति किया जागरुक

जिलाधिकारी ने महिलाओं को उनके अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति किया जागरुक

23
0

झांसी। “बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं” एवं “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के तहत जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किया गया। संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने महिला कल्याण में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पान्ॅसरशिप योजना तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य व कोविड) के लाभार्थियों के साथ संवाद किया एवं लाभार्थियों की समस्याओं व प्रश्नों को सुनते हुये उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। मौके पर उपस्थित बच्चों द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये जिलाधिकारी से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हम एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण से निरंतर प्रयासरत रहते है, तो हमारे द्वारा कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिये जीवन में अनुशासन एवं निरंतर प्रयास अति महत्वपूर्ण संसाधन है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में समस्यायें आती है, लेकिन हमें इन समस्याओं का निर्भीक होकर सामना करते हुये सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।

संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि वह अपने आर्थिक विकास हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कम से कम 10 महिलाओं का समूह बनाकर एनआरएलएम में पंजीकरण करायें, जिससे समूह की महिलाओं का बैंक के माध्यम से रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा सके। इसके अतिरिक्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नं0-1098, वन स्टाॅप सेन्टर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं जनसुनवाई पोर्टल की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, प्रधानाचार्या सूरज प्रसाद राजकीय इण्टर कालेज श्रीमती नीति चौहान, प्रवक्ता श्रीमती आशिमा खान सहित प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारीगण एवं महिला कल्याण विभाग के लाभार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here