Home उत्तर प्रदेश राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा विषयक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ...

राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा विषयक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

23
0

झांसी। महाविद्यालय परिसर में “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषयक जिला स्तरीय प्रतियोगिता -2022 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झांसी जिले के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बुंदेलखंड महाविद्यालय, बिपिन बिहारी महाविद्यालय, गुरु हरकिशन महाविद्यालय तथा आयोजक के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी रहा । इस प्रतियोगिता में निबंध, पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.बी त्रिपाठी द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए किया गया। सर्वप्रथम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर बिपिन बिहारी महाविद्यालय की छात्रा कु.दिव्या जैन, द्वितीय स्थान पर गुरु किशन महाविद्यालय की छात्रा कु.वर्षा पाल एवं तृतीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा कु.सना खान रही। उसके पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा कु. रजनी, द्वितीय स्थान पर बिपिन बिहारी कॉलेज की छात्रा कु. अनीता वर्मा एवं तृतीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा कु.शिवानी प्रजापति रही। तत्पश्चात निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बुंदेलखंड महाविद्यालय की छात्रा कु.दीक्षा साहू ने प्रथम स्थान , गुरु हरकिशन महाविद्यालय की छात्रा कु.आरजू परवीन ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा कु.पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गुरु हरकिशन महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ.रूबी वर्मा, बिपिन बिहारी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शिवम बाजपेई एवं राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ.नीलम चौधरी थी । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजीव मिश्रा, डॉ. कमलेश कुमार एवं डॉ. रवि कुमार थे। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बुंदेलखंड महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ .रॉबिन कुमार सिंह, राजकीय महाविद्यालय समथर के प्राध्यापक डॉ. आलोक भारद्वाज एवं राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक के डॉ. मनीष पटेल थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसका जिला एवं मंडल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने का दायित्व राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी को दिया गया है । जिसके नोडल अधिकारी डॉ. बी. बी त्रिपाठी ,संयोजक डॉ. रेनू सिंह, सह -संयोजक डॉ. अजय शंकर यादव तथा सदस्य के रूप में डॉ अजीत कुमार सिंह है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here