झाँसी। जिला अधिकवक्ता संघ कार्यालय में महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफीर अहमद के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष उदय राजपूत एड० ने की। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा एड०, कोषाध्यक्ष अशोक कुमारपटेरिया एड०, संयुक्त सचिव प्रशासन अविनाश मिश्रा एड० संयुक्त सचिव लाईब्रेरी सूर्य प्रकाश राय एड०, संयुक्त सचिव प्रकाशन हिमांशु सक्सेना एड०,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार चौरसिया एड०, मोहन प्रकाश खरे एड0, संजीव कुमार चतुर्वेदी एड0 नरेन्द्र अग्रवाल एड० अरविन्द कुमार सक्सेना एड०, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव एड0 ,अमित कुमार शर्मा एड०, अमित कुमार पचौरी एड०, पवन नगाईच एड0, नवीन मट्टू एड0, समीर तिवारी एड० सम्मिलित रहे ।संचालन सचिव / महामंत्री छोटे लाल वर्मा एड ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






