Home उत्तर प्रदेश जनपद को मिली 108 की दो नई एम्बुलेन्स

जनपद को मिली 108 की दो नई एम्बुलेन्स

28
0

झाँसी। शासन द्वारा निशुल्क संचालित 108 एम्बुलेन्स द्वारा जनमानस को जरूरत के समय लाभ मिलता रहता है। इसी क्रम में आज 108 की दो नई एम्बुलेन्स को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमे से एक एम्बुलेन्स समथर और दूसरी गरौठा अस्पताल में रहेगी जिससे लोगो को लाभ मिलेगा। गरौठा और समथर की एम्बुलेन्स पुरानी हो चुकी थी जिसके बदले नई शासन द्वारा भेजी गई हैं।108 एम्बुलेन्स सेवा के जिला प्रभारी नीलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कोशिश यही रहती है कि समय पर जरूरतमंद को एम्बुलेन्स सुविधा मिले। कुछ ही दिनों में और भी नई एम्बुलेन्स जनपद को मिलेगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार द्वारा झंडी दिखाकर नई एम्बुलेन्स को रवाना किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार जैन, डॉ नरेश अग्रवाल, लाखन वर्मा, विजय श्री शुक्ला, सहित 108-102 एम्बुलेन्स सेवा के प्रोग्राम मैनेजर सुनील यादव, जिला प्रभारी नीलेश कुमार चतुर्वेदी और प्रमोद अहिरवार मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here