Home उत्तर प्रदेश अभियान को सफल बनाने के लिए भागीदार बने, जिम्मेदार बनें : जिला...

अभियान को सफल बनाने के लिए भागीदार बने, जिम्मेदार बनें : जिला निर्वाचन अधिकारी

26
0

झांसी। आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद के मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार कानूनी ढांचे के भीतर चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए जिलाअध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित करते हुए उनके सुझाव आमंत्रित किए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि मतदाता सूची में लगातार सुधार किए जा रहे हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की आपत्तियों का निस्तारण लगातार प्रचलित है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विशेष तिथियों में ही किया जाता है, परंतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्य निरंतर प्रचलित है। उन्होंने उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए, विधान सभा क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए अथवा नाम विलोपन के लिए निर्धारित निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करें ताकि उनका समय से निस्तारण किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा उपस्थित मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को जनपद में चल रहे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थिति सभी से पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची को स्वच्छ पारदर्शी और त्रुटिहीन के साथ ही अद्ययावधिक रूप से तैयार करने में सहयोग करने हेतु अपनी-अपनी पार्टी के बूथ लेबिल एजेन्ट नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया और अवगत कराया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में अपने बूथ लेबिल एजेन्ट को निर्देशित करें कि वह बूथ लेबिल अधिकारी का सहयोग कर मृतक / शिफ्टिड एवं डुप्लीकेट नामों को चिन्हांकित कराते हुए अपमार्जन की कार्यवाही कराये तथा नये युवा अथवा छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जाने में सहयोग प्रदान करें । बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि पुनरीक्षण कार्य जनपद में अब लगातार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है कि मतदाता सूची स्वच्छ, स्वस्थ और त्रुटिहीन बनाई जाए, इस महत्वपूर्ण कार्य में हम सभी को तत्परता दिखानी होगी और अपना शत प्रतिशत सहयोग भी करना होगा। कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक में अपर जिलाधिकारी वरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाता बनने के लिए दावे और आपत्तियॉं (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) ली गई। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या उसमें कोई संशोधन करना चाहते हैं, वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं अथवा जो ऑनलाइन पोर्टल है, उसके माध्यम से भी संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन सभी विद्यार्थियों का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए। उन्होने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से भी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। इस मौके पर बृजेद्र सिंह भोजला जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, उदय लोहारी भारतीय जनता पार्टी, डॉ0 सुभाष रायकवार अपना दल, योगेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस, गिरजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस, सुश्री नीलम चौधरी अपना दल, चन्द्र दत्त गौतम बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here