Home उत्तर प्रदेश जिला निर्वाचन अधिकारी ने आर्य कन्या महाविद्यालय में बनाए गए पिंक बूथ...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आर्य कन्या महाविद्यालय में बनाए गए पिंक बूथ का किया निरीक्षण, और दिए निर्देश

26
0

झांसी। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु नवीन मंडी भोजला में पोलिंग पार्टी को किया मतदान केंद्रों/मतदेय स्थल पर रवाना, और दी शुभकामनाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशिष्ट मंडी भोजला में पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पूर्व सभी सामग्री की जांच किए जाने का सुझाव दिया,उन्होंने यह भी कहा की सामग्री प्राप्त करते हुए सभी वस्तुओं को चेक कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 हेतु 344705 पुरुष मतदाता एवं 313054 महिला मतदाता कुल 657759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जनपद में संवेदनशील,अति संवेदनशील, तथा अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए जनपद में 14 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर समस्त पोलिंग पार्टियों में महिलाएं शामिल हैं ताकि महिलाएं सरलता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील की कि वह निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपरा है व अपने मताधिकार का प्रयोग करना एक पवित्र कार्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की सूचना तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि पोलिंग पर्सन क्षेत्र में किसी का आथित्य स्वीकार ना करें, इसे जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी पोस्टर ना चिपके इसको भी सुनिश्चित कर लिया जाए। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झॉसी राजेश एस द्वारा द्वारा नगर निगम झॉसी क्षेत्र के बूथ खालसा इण्टर कालेज झांसी एवं पिंक बूथ आर्य कन्या डिग्री कालेज झॉसी का निरीक्षण किया। मतदान कर्मियों से वार्ता कर मतदान से संबधित सामग्री प्राप्त होने की जानकारी ली गई एवं बूथ पर अन्य व्यवस्थाओं को देखा। मतदान कार्मिकों को शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने एवं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क स्थापित करने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद,अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, डीडीओ सुनील कुमार सहित सचिव मंडी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here