झांसी। पौधारोपण जन अभियान-2024 के तहत प्रदेश भर में 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। जनपद में भी बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। शिक्षा विभाग की इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। बीएसए विपुल शिव सागर ने शासन की वृक्षारोपण योजना के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों और बेसिक शिक्षा कार्यालय में पौधारोपण कराया। इसके पूर्व उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी अनुज कुमार, डीसी वैशाली, डीसी रत्नेश त्रिपाठी, डीसी राघवेन्द्र यादव, डीसी प्रीति और कस्तूरबा विद्यालयों की प्रधानाचार्यों के साथ छात्राओं की प्रगति की समीक्षा की। शासन की निर्धारित योजनाओं से सभी को लाभान्वित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही किसी तरह की कोताही न बरतने और आश्यकताओं की पूर्ति के लिए तत्काल अवगत कराने के लिए कहा। इस दौरान तरुण दुबे, अजय राय, विवेक शर्मा, अब्दुल रहीस सिद्दीकी, अमन गोस्वामी, रमेश चन्द्र, सुमित, राजवेंद्र सिंह, अरविन्द, कमरुद्दीन, वृंदावन, सुखलाल, देशराज, गौरी शंकर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






