
झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था ओर मतदान स्थल की तैयारियों देर शाम तक पूर्ण हो चुकी। इसको लेकर एडीजीसी क्राइम मृदुलकांत श्रीवास्तव, नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल, एल आई यू निरीक्षक ने मतदान स्थल पर निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
बुधवार 15 नवंबर को जिला अधिवक्ता संघ का मतदान होना है। इसको लेकर मतदान स्थल झांसी क्लब में टैंट, लाइट, कुर्सी टेबल आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से देर शाम तक तैयार हो चुकी। व्यवस्थाओं का जायजा लेने ओर मतदान निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को लेकर एडीजीसी क्राइम मृदुलकांत श्रीवास्तव, नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल, एल आई यू प्रभारी निरीक्षक, ने मतदान स्थल केंद्र पर अंदर भीड़ भाड़ न लगे, निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान हो इसकी रूप रेखा तैयार की। साथ ही मतदान पर कैमरे की निगरानी के लिए जगह जगह कैमरे लगाने निर्देश, साथ ही मतदान को लाइव चलाया जाएगा इसके लिए एल ई डी भी लगाने की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


