Home उत्तर प्रदेश जिला अधिवक्ता संघ चुनाव तीन और सदस्यों ने दिया त्यागपत्र

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव तीन और सदस्यों ने दिया त्यागपत्र

27
0

झांसी। एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में बढ़ते आक्रोश के साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के कई पदाधिकारी व सदस्य भी चुनाव कराए जाने के पक्ष में एकमत नजर आ रहे हैं, जिसके चलते बीते रोज वरिष्ठ कार्य कारिणी सदस्य राजेश कुमार चौरसिया एड द्वारा त्याग पत्र दिए जाने की शुरुआत किए जाने पर गुरुवार कोे कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य समीर तिवारी एड,पवन नगाइच व वरिष्ठ सदस्य अरविंद सक्सेना ने भी अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। जिसमें बताया कि जिला अधिवक्ता संघ झाँसी की वर्तमान कार्यकारणी का एक वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो चुका है ।नैतिकता के आधार पर पद पर बने रहना उचित नहीं है ।रजिस्ट्रार चिट्स एवं फण्ड द्वारा चुनाव कराने का आदेश किया जा चुका है। इसके बाद भी स्वार्थवश चुनाव नहीं कराए जा रहे है। जिसके चलते वह अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here