Home उत्तर प्रदेश जिला अधिवक्ता संघ की ने जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद के स्थानांतरण...

जिला अधिवक्ता संघ की ने जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद के स्थानांतरण पर मनाया विदाई समारोह

21
0

झांसी। अध्यक्ष पं० चन्द्रशेखर शुक्ला एड एवं सचिव / महामंत्री के०पी० श्रीवास्तव एड के नेतृत्व में जिला अधिवक्ता संघ की ओर से जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद के स्थानांतरण पर विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पं० चन्द्र शेखर शुक्ला एड ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद न्यायाधीश का कार्यकाल हम सबको हमेशा याद रहेगा, क्योंकि जब भी कोई अधिवक्तासाथियों की समस्या होती थी तो उन्होंने त्वरित उसका निस्तारण करने का प्रयास किया। सचिव के0पी0 श्रीवास्तव एड ने कहा कि जनपद न्यायाधीश ने हमेशा बार और बेंच में तालमेल बनाते हुए अधिवक्ताहित में हमेशा अच्छे कार्य किए जिसके लिए यह बार हमेशा आपके कार्यकाल को याद करेगी। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं ने जनपदन्यायाधीश का माल्यार्पण कर एवं जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष चन्द्र पाठक एड. कनिष्ठउपाध्यक्ष सुभाष राय एड. कोषाध्यक्ष रामजी श्रीवास्तव,एड. संयुक्त सचिव (प्रशासन) उमेश प्रजापति एड. संयुक्तसचिव (लाइब्रेरी) अभिषेक निगम एड. आदि पदाधिकारी, सदस्य एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here