झांसी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस और विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और गरीबों को कपड़े बांटे गए। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवतरण दिवस ओर पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट की अध्यक्ष संस्थापक और गुलाबी गैंग की महानगर अध्यक्ष मति स्प्रहा श्रीवास्तव ने एक नई पहल की उन्होंने घर घर जाकर पेड़ बाटे और लोगो को जागरूक किया। और बताया पेड़ हमारे जीवन मै कितनी अहमियत रखते हैं। हम कही भी पेड़ लगाए उनको वहा खाद और पानी नहीं मिलता है इसलिए स्प्रहा ने नई पहल की घर घर जाकर पेड़ दिए और लगवाएं ताकि उनकी अच्छे से देख भाल हो सके। जिससे वातावरण स्वच्छ रहेगा और मुख्य मंत्री के अवतरण दिवस पर गरीबों को कपड़े और जूते चप्पल वितरण करके उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की। जिसमें उनके साथ शामिल हुए गुलाबी गैंग की जिला कमांडर हाजरा रब उप कमांडर मीना मासिह, सुनीता सोनी, उर्मिला अग्निहोत्री, सीमा रजक, शिवानी राजपूत, सरोज यादव, अख्तर खान, अब्दुल रब, राहुल राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






