झांसी। झांसी। आज मण्डलायुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में झांसी मण्डल (जनपद-झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में क्रियान्वित विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। समीक्षा के दौरान विकास कार्यो की प्रगति में जोन में जनपद जालौन को प्रथम स्थान एवं जनपद झांसी को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर आयुक्त ने जनपद जालौन एवं झांसी से जिला प्रशासन को भूरि-भूरि प्रशंसा के साथ बधाई दी, उन्होने झांसी मण्डल में तैनात मण्डलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को इसी ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में शासन द्वारा चिन्हित विकास कार्यो की समीक्षा के अन्तर्गत विद्युत विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, मस्त्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के अन्तर्गत आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति के शिकायतों के निराकरण में संवदेनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों लाभान्वित करायें तथा विभागीय प्रगति सम्बन्धी आंकड़े अधिकारी नियमित रुप से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डेशबोर्ड के पोर्टल पर रुप से अपलोड करें, जिससे शासन स्तर पर वास्तविक प्रगति सम्बन्धी आंकड़े प्राप्त हो सके। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण की समीक्षा में प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर आयुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण में क्षेत्र में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें, साथ ही प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के भीतर गुणवत्तापरक न होने सम्बन्धित के विरुद्व दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायें। इस हेतु मण्डलीय अधिकारी स्वयं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की निगरानी संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होने कहा कि मडलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारी नियमित रुप से प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर जनसमस्याओं का निराकरण करें, इसके साथ ही मण्डलीय अधिकारी सप्ताह में दो दिन निर्धारित कर जिला स्तरीय कार्यालयों में पत्रावलियों का रखरखाव एवं प्रबन्धन, साफ-सफाई, समय अनुपालन एवं कार्मिक अनुशासन सम्बन्धी निरीक्षण कर साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध करायें। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह इन समस्याओं को सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में लायें। आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों में कार्मिकों की ससमय उपस्थिति हेतु प्रत्येक कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित करायी जायें, विभागीय कार्यालयों में तैनात सभी कार्मिक कार्यालय में आने एवं जाने सम्बन्धी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन पर दर्ज करायें। उन्होने मण्डल के तीनों जनपदों के कोषाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित विभाग के आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा वेतन बिलों के साथ बायोमैट्रिक उपस्थिति स्लिप उपलब्ध करायें जाने पर ही कार्मिकों के माह अगस्त के वेतन बिलों का भुगतान पूर्ण किया जायें। आपराधिक मामलों के निस्तारण की समीक्षा के अन्तर्गत आयुक्त ने निर्देश दिये कि शासनादेश के अनुरुप गुण्डा एक्ट के प्रकरणों अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही पूर्ण की जायें। बारिश के मौसम के दृष्टिगत आकस्मिक घटनाओं के नियंत्रण हेतु आयुक्त ने निर्देश दिये कि मण्डल के तीनों जनपदों में स्थापित जर्जर/निराश्रित भवनों/इमारतों की स्थिति की जांच करायी जायें। इसके साथ ही विस्फोटक अनुज्ञापियों को जारी लाइसेंस का सत्यापन कराकर आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि तहसीलों एवं थानों में आने वाले फरियादियों के साथ अधिकारी मानवीय एवं सहयोगात्मक दृष्टिकोण के साथ व्यवहार करें। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, अपर आयुक्त प्रशासन/न्यायिक उमाकान्त त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी जालौन शिवाकान्त दिवेद्वी, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग अरुण कुमार शुक्ला, श्रम उपायुक्त नदीम अहमद, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग अमिता रस्तोगी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






