Home उत्तर प्रदेश होली का त्यौहार ओर जुमा की नमाज पर चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था,...

होली का त्यौहार ओर जुमा की नमाज पर चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था, डीआईजी, एसएसपी करते रहे पैदल भ्रमण

52
0

झांसी। जनपद में होली का त्यौहार पर रंगों की बरसात ओर जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसके लिए जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही डीआईजी और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते रहे। शुक्रवार को रंगों का त्यौहार होली पर्व पर जनपद में लोग सारे गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर बधाई शुभकामनाएं देकर गले मिल रहे थे। वही रमजान के चलते आज जुमा की नमाज भी अदा होनी थी। त्यौहार पर कोई खलल पैदा न हो, अराजकतत्व शांति व्यवस्था को न बिगाड़ सके। इसके लिए लगातार पुलिस व्यवस्था सुरक्षा में मुस्तैद रही। वही मिश्रित आबादी वाले इलाका गोविंद चौराहे पर नमाज के समय नमाजियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही डीआईजी केशव सिंह चौधरी और एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इस दौरान डीआईजी ने बताया कि जनपद झांसी और रेंज में आने वाले जिला जालौन, ललितपुर तीनो जिलों में होली का त्यौहार ओर जुमा की नमाज शान्ति व्यवस्था के साथ संपन्न हुए। इसके लिए उन्होंने पूर्व से पुलिस बल को अलर्ट करते हुए जगह जगह तैनात किया था। उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here