
झांसी। पत्रकारिता के माध्यम से लगातार समाज के लिए नई दिशा दिखाने ओर उत्कृष्ट कार्य करने पर डीआईजी केशव चौधरी ने वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ओर वरिष्ठ पत्रकार महेश पटेरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शनिवार को राजकीय संग्रहालय में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीआईजी केशव चौधरी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घकालीन योगदान, रचनात्मक, सामाजिक ओर उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार साहू ओर वरिष्ठ पत्रकार महेश पटेरिया को प्रशस्ति पत्र, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






