
झांसी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के थानों में आयोजित समाधान दिवस की हकीकत जानने के लिए डीआईजी, डीएम एसएसपी पहुंचे थाना सीपरी बाजार और फरियादियों की फरियाद सुन कर तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश।जानकारी के मुताबिक शनिवार को जनपद के थानों में फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था। इस दौरान समाधान दिवस की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस थाना सीपरी बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनी और जमीन संबंधी मामलों में राजस्व विभाग की टीम बनाकर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समाधान दिवस में अधिक से अधिक फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा। ताकि फरियादी भटके न ओर एक शिकायत दोबारा न आए। इसी के चलते सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। वही डीआईजी जोगेंद्र सिंह भी थाना सीपरी बाजार पहुंचे और फरियादियों की फरियाद सुनकर निस्तारण किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






