
झांसी। नगर में यातायात माह नवंबर का आज डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने ट्रैफिक कार्यालय में शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की है। मंगलवार को ट्रैफिक कार्यालय में आयोजित यातायात माह के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्जलित किया। इस दौरान डीआईजी ने सभी से अपील करते हुए कहा की यातायात माह को हम सब को मिलकर सफल बनाना है। सिविल पुलिस, बस, ओटो चालाक सभी मिलकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन कराने का प्रशिक्षण दे और ऑटो चालक वर्दी में वाहन चलाए। बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस बाइक सवार, चार पहिया वाहनों चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी और उन्हे यातायात के नियमों का पालन कराया जायेगा। वही उन्होंने कहा की हाईवे पर भी यातायात और सिविल पुलिस एक अभियान चलाएगी जिससे हाईवे पर आस पास रहने वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान यातायात माह का शुभारंभ की अध्यक्षता कर रहे एसपी सिटी राधेश्याम राय, एसपी देहात नेपाल सिंह, यातायात क्षेत्राधिकारी/सदर सर्किल क्षेत्राधिकारी अविनाश गोतम, सीओ सिटी राजेश राय, सहित समाज सेवी डॉक्टर नीति शास्त्री सहित ऑटो टैक्सी यूनियन, ट्रांसपोर्ट यूनियन बस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






