झांसी। न्यायालय में सरकार की ओर से ठोस पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने का प्रयास करने वाले शासकीय अधिवक्ता डीजीसी क्राइम मृदुल कांत श्रीवास्तव के गाड़ी चालक को फोन कर अपराधी ने हत्या की धमकी दी है। डीजीसी क्राइम को हत्या की धमकी मिलने की खबर के बाद कचहरी परिसर में शासकीय अधिवक्ता सहित अन्य अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से धमकी देने वाले आरोपी को तलाश कर कार्यवाही की मांग की है। खबर सूत्रों से मिली है कि जिला न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता डीजीसी क्राइम मृदुल कांत श्रीवास्तव लगातार सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने का निरंतर कार्य कर रहे, जिसके चलते अपराधियों में उनके प्रति खुन्नस भरी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से उन्हें एक अपराधी व्यक्तिगत न्यायालय पेशी ओर फोन पर लगातार गाली गलौज कर रहा था। घटना इस प्रकार है कि मुल्जिम ने सरकारी वकील डी जी सी के ड्राइवर के फोन पर डीजीसी का नाम लेते हुए मां बहन की गालियां दी। जिसकी रिकार्डिंग भी है। धमकी गाली गलौज देने वाला अपराधी शासन द्वारा चिन्हित टाप10, अपराधियों की सूची में है लम्बा चोडा आपराधिक इतिहास है। मऊरानीपुर में काफी आतंक व्याप्त है एक संगठित गैंग है पूर्व में आत्म सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी झांसी से मांगी जा चुकी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


