झांसी
झांसी। डीजीसी क्राइम मृदुलकांत श्रीवास्तव का उनके अधिवक्ता साथी ओर समर्थक शुभ चिंतकों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। इसके उपरांत वह अनाथालय पहुंचे जहां उन्होंने आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग, बच्चों के साथ अपने जन्मदिवस की खुशियां बांटी और आशीर्वाद लिया। डीजीसी क्राइम फौजदारी मृदुलकांत श्रीवास्तव का आज पचास वा जन्मदिवस पर उन्होंने सर्व प्रथम मां पीतांबरा देवी ओर शनिदेव मन्दिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सुबह ही से उन्हें शुभकामनाएं देने का उनके शुभ चिंतकों का सिलसिला शुरू हो गया था। देर शाम मृदुलकांत श्रीवास्तव अपने अधिवक्ता ओर शुभ चिंतकों के साथ सिविल लाइन स्थित मदर टेरेसा आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने बुजुर्ग, बच्चे सभी के साथ अपने जन्मदिवस पर कुछ पल बिताए और सभी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान एडीजीसी तेजसिंह गौर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सोनी, भाजपा नेता रानू देवलिया, शुभांशु श्रीवास्तव काके, शासकीय अधिवक्ता रविकांत गोस्वामी, संजय पांडे, देवेंद्र पांचाल, विकास यादव, रमेश नागर, खुशी राय, जितेंद्र खरे, उपेन्द्र बबेले, अतिलेश सक्सेना, सूर्य वर्मा, प्रशांत सक्सेना, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


