
झांसी। एक ही परिवार में दो पार्टियों के प्रचार प्रसार से क्षेत्रीय जनता असमंजस में उस समय पड़ जाती है जब उस परिवार के सदस्यों का व्यवहार और सामाजिक कार्य जनहित में होता है, तब क्षेत्र की जनता असमंजस में पड़ जाती की आखिर किसकी बात माने। जहां एक और देवरानी बोल रही भाजपा तो वही दूसरी ओर जेठानी जनता से अपील कर रही आप खा वोट देने। मामला जनपद झांसी की नगर निगम से वार्ड नंबर 6 का है। जहां पार्षद पद का चुनाव लडने उतरी महिला भाजपा का समर्थन मांग रही ओर उसी परिवार में महिला की जेठानी आप पार्टी के लिए समर्थन मांग रही। मामला प्रेमनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर छह में रहने वाले सरल स्वभाव और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले परिवार मुकेश ठेकेदार और उनके भाई नरेश ठेकेदार है। इनके एक छोटे भाई योगी सेवक अरविंद वर्मा भी है, जिन्हे पूरे बुंदेलखंड की जनता योगी सेवक के नाम से पहचानती है। आपको बता दे की यह एक ऐसा परिवार है, जिसे पूरी झांसी जानती है। इस परिवार ने हमेशा लोगों की मदद की ओर अपने वार्ड में हमेशा सौंदरीय कार्य को बढ़ावा दिया। जिसके चलते इस परिवार को क्षेत्र की जनता तन मन धन से चाहती है। अब यही जनता असमंजस में इसलिए पढ़ गई क्योंकि वार्ड नंबर छह से सभाषाद प्रत्याशी के रूप में भाजपा ने मुकेश ठेकेदार की पत्नी श्रीमती सुधा को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए मुकेश ठेकेदार के बड़े भाई नरेश ठेकेदार को मैदान में उतारा है। एक छत के नीचे दोनो पार्टियों को जीत दिलाने की रणनीति चल रही। यहां पार्षद पद के लिए मैदान में खड़ी सुधा पत्नी मुकेश ठेकेदार और महापौर पद के लिए आप पार्टी से खड़े नरेश ठेकेदार की पत्नी अपने क्षेत्र में और समाज में जाकर अपनी अपनी पार्टियों के लिए वोट दिलाकर जीत की मांग कर रही है। देवरानी जहां बोलती है क्षेत्रीय जनता से भाजपा तो वही जेठानी क्षेत्रीय जनता को जीत दिलाने की अपील कर रही है। समाज में और जनता के दिलों में राज करने वाले इस परिवार से दो दो पार्टियों की जीत की अपील कितना गुल खिलाएगी यह मतगणना वाले दिन ही मालूम पड़ेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






