
झांसी। बागेश्वर धाम से दर्शन कर ग्वालियर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और ट्रक घने कोहरे के चलते आपस में टकरा गए। जिसमे दो की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेवल्स गाड़ी क्रमांक एमपी 09 टीवी 0195 में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से दर्शन कर ग्वालियर जा रहे थे। सोमवार की सुबह जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी मेडिकल वाई पास के पास पहुंची तभी घने कोहरे के चलते इसके आगे चल रहे ट्रक रुक गया जिससे पीछे चल रही ट्रेवल्स गाड़ी भी रुकी और उसके पीछे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे ट्रेवल्स गाड़ी में सवार 17 लोग घायल हो गए। सूचना पर नवाबाद थाना प्रभारी तुलसी राम पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मध्यप्रदेश ग्वालियर निवासी जितेंद्र और राजेश्वरी पाथिक की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों को हटवा कर प्रभावित यातायात सुचारू कराया। वही कोछा भांवर निवासी अनुज अपनी स्कूटी से स्कूल पढ़ाने जा रहे थे। इस घटना में ट्रक की टक्कर लगने से वह अपनी स्कूटी से दूर जा गिरे। जिससे उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। अनुज सकुशल है।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






