Home Uncategorized रठन का बाग, कसाई मंडी स्थित श्री शिवधाम मंदिर में सावन के...

रठन का बाग, कसाई मंडी स्थित श्री शिवधाम मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक

24
0

झांसी। आज सावन मास के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर रठन का बाग स्थित कसाई मंडी क्षेत्र के श्री शिवधाम मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातःकाल से ही हिन्दू जागरण मंच के पुरुकेश अमरया के साथ श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक किया।

शिवभक्तों ने बेलपत्र, दूध, दही, शहद, गंगाजल और अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भोलेनाथ का अभिषेक कर आराधना की। मंदिर परिसर ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। स्थानीय युवाओं ने भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा।

पुरुकेश अमरया ने बताया कि सावन के सभी सोमवारों पर विशेष पूजन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा साथ ही दूसरे सोमवार को कावड़ यात्रा का भी आयोजन हिन्दू जागरण मंच करेगा।

मौजूद रहे अभिषेक चतुर्वेदी, मोहित अग्रवाल, आदर्श राय,मोनू कुशवाहा,अतुल खटीक, उमेश कुशवाहा आदि।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here