Home उत्तर प्रदेश जय श्री राम के गूंजे जयकारे, भक्तों ने प्रज्वलित किये दीप मेहंदी...

जय श्री राम के गूंजे जयकारे, भक्तों ने प्रज्वलित किये दीप मेहंदी बाग स्थित राम जानकी मंदिर में हुआ भव्य कार्यक्रम

22
0

झांसी। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ द्वादशी महोत्सव पर मेहंदी बाग स्थित राम जानकी मंदिर में भव्य कार्यक्रम हुआ। साधु संत और भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाये और दीप प्रज्वलित कर भगवान राम की महिमा के मधुर भजन गाए। सनातन हिंदू एकता मंच के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगीत की मधुर धुनों पर भजन कीर्तन किया। 1008 दीप प्रज्वलित किये। समाज सेवी पीयूष रावत ने भगवान राम की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया गया। पुरुषोत्तम स्वामी, महामंत्री विनोद अवस्थी ,एवं संयोजक पीयूष रावत ने महाआरती धूप-दीप से महाआरती उतारी गई। प्रसाद भोग लगाया गया। इसअवसर पर श्रीमती शांति शर्मा ,प्रियता रावत ,शिवाली अग्रवाल,रेखा वेद,सविता पचौरी,शालिनी गुरबक्शनी_ अशोक ,जगन्नाथ महाराज ,कल्याण दास जी महाराज,हेतराम रामायणी,संत बालक दास महंत, राजीव तिवारी ,पवन गुप्ता ,प्रभात शर्मा, अतुल मिश्रा संजीव तिवारी, मुकेश सिंघल , विकास अवस्थी,राघव रावत ,आदि मौजूद रहे।सभी का आभार विनोद अवस्थी ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here