झांसी। सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल की जयंती आज बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह स्वागत हुआ।गुरुवार को भगवान झूले लाल की जयंती पर सीपरी बाजार मसीहा गंज स्थित सिंधी गुरुद्वारा से समाज के अध्यक्ष मनोहर लाल मोडवानी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान के स्वरूप आगे आगे चल रहे थे। साथ ही शोभायात्रा डीजे बैंड बाजे के साथ सिंधी धर्मशाला से होते हुए सुभाष मार्केट, से होते हुए रामाबुक डिपो चौराहा, आर्यकन्या, छोटी माता मंदिर होते हुए नंदन पुरा, आवास विकास से पहूज नदी पुल पर समाप्त हुई। इस दौरान देवेंद्र भाटिया इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान शशांक गुरनानी, गौरव गुरनानी, हेमंत लाला सहित सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






