झाँसी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा नं दो में वरिष्ठ विकास अधिकारी संजय दीक्षित अपनी सरकारी सेवा के 35 वर्ष कुशलता पूर्वक पूर्ण कर मंगलवार 31 दिसम्बर 2024 को सेवा निवृत्ति हो गये। उनकी सेवानिवृत्ति पर शाखा नं दो में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमती विजय राजे ने की।वक्ताओं ने उनकी कर्तव्य परायणता की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना के साथ शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस मौके पर शाखा नं. एक के प्रबंधक शाखा आशीष विद्यार्थी, शाखा प्रबंधक मनोज कुमार रिछारिया, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी,प्रशासनिक अधिकारी सुमन टिर्की, ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य संजय सिंह, शैलेंद्र भारद्वाज,रवि प्रकाश कुशवाहा, ए के अग्निहोत्री, राकेश मिश्रा, मनोज कुमार खण्डेलवाल, विकास अधिकारी राजीव रंजन, डीके गुप्ता, डी के मिश्रा,पीयूष सिन्हा,अखिलेश कुमार,अनुराग कुमार जैन,अंशुल सक्सैना, राकेश कुशवाहा,हेमंत सिंह राठौर, गगन धारिया, सौरभ शर्मा,श्रीमती रितु तिवारी, श्रीमती विनीता गुप्ता, दिलीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह,द्वारिका प्रसाद, प्रभुदयाल, शैलेंद्र कुशवाहा, शीतल तिवारी प्रदीप शुक्ला, पुष्पेंद्र कुमार शर्मा सहित कई अभिकर्तागण मौजूद रहे। संचालन कुलवंत सिंह सिसौदिया ने किया। अंत में सेवानिवृत विकास अधिकारी संजय दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






