झांसी। आज मंत्री, जल शक्ति विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ०प्र० स्वतंत्र देव सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में सेवा पखवाड़ा-2025 के अन्तर्गत 0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया @2047 एवं प्रदेश सरकार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा आयोजित 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन झांसी किले की तलहटी पर स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच झांसी में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर डाॅ0 रश्मि आर्य, राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त)/सभापति उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड जमुना प्रसाद कुशवाहा, अध्यक्ष गौ-सेवा आयोग श्याम बिहारी गुप्ता, 0 एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी डाॅ0 बाबूलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप पटेल, जिलाध्यक्ष महानगर श्री हेमन्त परिहार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जल शक्ति मंत्रीने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वर्ष 2017 से 2025 के बीच उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की ठोस नींव रखी है, अब इसी आधार पर हम सभी प्रदेश वासियों का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे अग्रणी और विकसित राज्य बनाया जाये, इस हेतु विशेषज्ञों के परामर्श और व्यापक जनसहभागिता के साथ विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें आप सभी जनपदवासियों की भागीदारी आवश्यक है।
प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्षों के बारे में चित्रों के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर मंत्रीके साथ जनप्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों, जनसामान्य, गणमान्य नागरिक व्यापारियों/उद्यमियों ने अवलोकन कर भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर जनसामान्य में प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया। प्रदर्शनी के समापन पर सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह द्वारा मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


