Home उत्तर प्रदेश धूमधाम से मनाई गई इस्कॉन में देव दीपावली – दीपों की सुनहरी...

धूमधाम से मनाई गई इस्कॉन में देव दीपावली – दीपों की सुनहरी रोशनी से जगमग हो उठा इस्कॉन

23
0

झांसी। देव दीपावली पर्व इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया. विधि-विधान के साथ पूजन कार्तिक पूर्णिमा पर इस्कॉन मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने दीपदान किया। सुबह मंदिर में भगवान की विशेष पूजा अर्चना मुख्य पुजारी अभय चरणारविन्द दास जी के द्वारा कराई गई। इस दौरान भगवान का दूध, दही, घी, पंचामृत से पूजन किया गया। भगवान को विशेष भोग लगाया गया। सूतक काल से चंद्रग्रहण काल तक मंदिर बंद रहा ,शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक भक्तों ने दीपदान किया। मंदिर के चरण सेवक पंडित पीयूष रावत ने बताया कि मंदिर में भक्तों ने 500 से अधिक दीप जलाकर दीपदान किया। दीपक मंदिर की ओर से निःशुल्क भक्तों को वितरित किए गए। मंदिर के वरिष्ठ ब्रह्मचारी श्रीमान महामुनी दामोदर दास प्रभु जी के द्वारा दिव्य कीर्तन किया गया। विशेष भोग अर्पण पश्चात भव्य महाआरती की गयी। श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन किया तत्पश्चात विशेष प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।  इस दौरान सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ, राजीव अग्रवाल,अशोक सेठ, मनीष नीखरा, रमेश राय , अजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, विनय अग्रवाल,महिला मंडल में शिवाली अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, प्रियता रावत,ममता अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल,राधा अग्रवाल,विनीता अग्रवाल सुन्दर मोहन दास, चंद्रभानु दास, विवस्वान दास आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here