झांसी। रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के स्नातक के छात्र प्रभागीय वन अधिकारी से वानिकी की बारीकिया सीख रहे है आज-कल। रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति डॉ० एस० के० चतुर्वेदी के अनुरोध पर वानिकी विभाग के चतुर्थ वर्ष के लगभग 25 स्नातक छात्र-छात्राओं को आज कल वन विभाग द्वारावानिकी के बारीकियों के बारे में बताया जा रहा हैं। कृषि विश्व विद्यालय के इस अनुरोध पर एम०पी० गौतम, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा छात्र – छात्राओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर क्षेत्रीय वन अधिकारियों को निर्देश दिये गये। छात्र-छात्राओं को डी०एफ०ओ० एम०पी० गौतम द्वारा वन क्षेत्रों में चल रहे वानिकी कार्यों के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्य व पौधशालाओं में पौध तैयार कराने व पौधारोपण सहित वन क्षेत्रों में कराये जाने वाले “जल संरक्षण” संरचनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व इनके महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। इसके उपरान्त डी०एफ०ओ० के निर्देशन में वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी- विनोद कुमार व परवेज शहजाद, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को जनपद झांसी के विभिन्न वन क्षेत्रों पर वृक्षारोपण करने, पौधशाला में पौध उगाने एवं इसका रख-रखाव करने, “जल एवं नमी का संरक्षण” करने, पठारी एवं बीहड़ भूमि पर वृक्षारोपण की तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया गया और वृक्षारोपण करने से लेकर उसका संरक्षण, अनुरक्षण, सिंचाई, प्रूनिंग करने एवं उसका रख-रखाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा छात्रों को इको रीस्टोरेशन एवं नेचुरल रीजनरेशन के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में होने वाले विशेष वृक्षारोपण तकनीकी (बोनानालियों पर बीज बुवान) आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। इस प्रकार केन्द्रीय कृषि वानिकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आगामी दिनों में भी वन विभाग, झांसी की विभिन्न रेंजो झांसी, बबीना, चिरगांव, मोंठ, गुरसरांय, बामौर, मऊरानीपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित वन विभाग के एम०पी० गौतम, प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी एवं विनोद कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी तथा परवेज शहजार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, झांसी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






